boltBREAKING NEWS

भरतपुर में बड़ी वारदातः शोरूम में घुस चोरों ने जो किया उसने कड़ाके की सर्दी में मालिक को दे दी गर्मी, उड़े होश

भरतपुर में बड़ी वारदातः शोरूम में घुस चोरों ने जो किया उसने कड़ाके की सर्दी में मालिक को दे दी गर्मी, उड़े होश

राजस्थान के भरतपुर शहर में मंगलवार की सुबह 4 बजे चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश 95 किलो चांदी बोरों में भरकर ले गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में हुई कैप्चर।

भरतपुर . बड़े अपराध के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले राजस्थान के भरतपुर शहर से एक और बड़ा अपराध सामने आया है  । इस बार भरतपुर में करीब 95 लाख रुपए का सोना और चांदी चोरी हो गया है। तड़के चार बजे हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा गया है । मामला भरतपुर जिले के जुरहरा थाना इलाके का है। जिन कारोबारी के यहां चोरी हुई है वे जैन समाज के अध्यक्ष हैं। पूरे जिले की पुलिस में हडकंप मचा हुआ है।

bharatpur crime news thugs robbed gold and silver at jewelry showroom incident record in CCTV asc

चार सेफ में रखा था लाखों का सोना- चांदी
जुरहरा थाना पुलिस ने बताया कि कस्बे के मेन बाजार में सर्राफा कारोबारी महेन्द्र जैन की दुकान है। सालों पुरानी इस दुकान में चार सेफ थीं। जिनमें सोना और चांदी रखा गया था। महेन्द्र जैन ने पुलिस को बताया कि रात में वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। आज किसी ने फोन पर बताया कि दुकान के ताले टूटे पडे़ हैं। दुकान दौड़े तो पता चला कि चारों सेफ टूट गई हैं। उनमें करीब 95 किलो चांदी रखी हुई थी। इस चांदी की कीमत आज के बाजार के अनुसार करीब 66 लाख रुपए है। इस चांदी के अलावा दुकान में सेफ में करीब आधा किलो सोने के जेवर भी रखे थे जिनका मूल्य करीब तीस लाख रुपए है।

bharatpur crime news thugs robbed gold and silver at jewelry showroom incident record in CCTV asc

बोरों में भरकर ले गए 95 किलो चांदी
पूरे शोरुम से लगभग सारा सोना चांदी चोरी कर लिया गया है। इस घटना के बाद अब पूरे जिले में हडकंप मचा हुआ है। समाज से जुड़े पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं (rajasthan news)। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं। सबूत के नाम पर सीसीटीवी पुलिस के पास है लेकिन उसमें किसी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। चोर शोरूम में रखा सोना चांदी बोरो में भरकर अपने साथ ले गए।

bharatpur crime news thugs robbed gold and silver at jewelry showroom incident record in CCTV asc

उल्लेखनीय है कि भरतपुर में इस साल और भी कई बड़े अपराध हुए हैं। अभी पिछले सप्ताह ही छह चोरों ने एक कार चोरी करने का प्रयास किया। कार के मालिक को पता लगा तो वे जाग गए और चोरों को ऐसा करने से टोका, बस फिर क्या था चोरों ने उनको गोली मार दी। हालत गंभीर है।